
बैरकपुर : केंद्र सरकार के निरंकुश शासन, महंगाई और कालेधन की वापसी ना करवाकर जनता को ठगने सहित कई मुद्दों को लेकर लगातार दूसरे दिन दमदम-बैरकपुर जिला तृणमूल संगठन ने अपना अभियान जारी रखा। जगदल के सर्कस मोड़ से श्यामनगर पावर हाउस मोड़ तक प्रतिवाद रैली का नेतृत्व विधायक सोमनाथ श्याम ने किया। वहीं बैरकपुर चिड़ियामोड़ से तालपुकुर तक मोदी हटाओ, देश बचाओं को नारा लगाते हुए तृणमूल नेताओं ने प्रतिवाद रैली निकाली। रैली का नेतृत्व विधायक राज चक्रवर्ती, संगठन के चेयरमैन निर्मल घोष ने किया। निर्मल घोष के नेतृत्व में सोदपुर में भी इसी नारे से साथ रैली निकली जिसमें भारी संख्या में तृणमूल कर्मी शामिल हुए।