रेड अलर्ट! सोमवार से बंगाल के इन जगहों पर होगी भारी बारिश, आप भी…

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में आठ अगस्त से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। आज सुबह से दक्षिण बंगाल खासकर कोलकाता के आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं और छिटपुट बारिश हो रही है। अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है और मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही जारी की गयी है। इस बीच, दिल्ली दौरे पर गईं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के अपने दौरे पर कटौती करने की संभावना है। ममता बनर्जी सोमवार को कोलकाता लौटने वाली थीं, लेकिन प्राप्त सूचना के अनुसार वह रविवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने के बाद कल ही कोलकाता लौट सकती हैं।

बता दें कि सीएम बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं और शुक्रवार को सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की थी और रविवार को पहली बार नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी। उसके बाद बंगाल में भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर सीएम अपने दौरे में कटौती कर रही हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
दूसरी ओर, कोलकाता में 8-11 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल के लिए मछुआरों के लिए मौसम विभाग ने लाल चेतावनी जारी की है। 7 अगस्त के आसपास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने और इसके तेज होने की आशंका में है। इससे 8-11 अगस्त के दौरान पश्चिम बंगाल तट के साथ और उसके बाहर 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के मछुआरों को 8-11 अगस्त, 2022 तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है, जो गहरे समुद्र में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे 7वीं रात तक वापस आ जाएं।

 

 

Visited 180 times, 1 visit(s) today
शेयर करें

मुख्य समाचार

बारानगर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा…दादा, पिता और पोते की हुई थी निर्मम हत्या

बारानगर: बारानगर पालिका के 1 नंबर वार्ड 5 नंबर निरंजन सेन नगर निवासी शंकर हाल्दार, उसके बेटे अभिजीत हाल्दार व पोते बर्ण हाल्दार का रविवार आगे पढ़ें »

UPSC CSE 2023 Result: आदित्य श्रीवास्तव पहले करते थे प्राइवेट जॉब, अब सिविल सेवा में किये हैं टॉप

नई दिल्ली: UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 के फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया। इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया आगे पढ़ें »

ऊपर