
राजीव ने दिया मंत्री पद से इस्तीफा
कोलकाता : राजीव बनर्जी जब राजभवन से राज्यपाल को इस्तीफा देकर निकले तो उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित किया। इस दौरान वे रो पड़े उनकी आंखों से आंसू झलक आये। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हमेशा कृतज्ञ रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रालय में किसी प्रकार की फेरबदल हुई है इसकी जानकारी मेरे पास नहीं थी।