
कोलकाता : राजीव बनर्जी के बागी तेवर के बाद मंत्री पद के इस्तीफे पर शुभेन्दु अधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। शुभेन्दु ने कहा कि यह तो शुरुआत है। तृणमूल के सामने अभी लंबी कतार है जो धीरे-धीरे सरकने वाली है। राजीव के इस्तीफे पर खुशी जाहिर करते हुए शुभेन्दु ने कहा कि यह उनका उचित कदम है। इससे तृणमूल की कमर टूट रही है। यह तो तृणमूल के टूटने की शुरुआत है, देखते रहिए, देखते रहिए, देखते रहिए। मुझे तो बहुत अच्छा लग रहा है, तृणमूल को कैसा लग रहा है यह जानने वाली बात होगी।