
कोलकाता में 24 घंटे में 44.8 मि.मी. बारिश हुई
7 मई से अब तक 30 राष्ट्रीय बुलेटिन जारी की मौसम विभाग ने
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवात ‘असानी’ बुधवार को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होते हुए उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ गया। विभाग के अनुसार, चक्रवात के बृहस्पतिवार तक और कमजोर पड़ने और एक निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है। दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान के कमजोर होने के बावजूद महानगर सहित राज्य के दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। एनडीआरएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि 50 में से 22 दलों को पश्चिम बंगाल में जमीनी स्तर पर तैनात किया गया है। इस बीच, कोलकाता में मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवात से पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र पूर्व तथा पश्चिम मिदनापुर, उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना और नदिया जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।’’ विभाग के अनुसार, कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 44.8 मि.मी. बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य और उससे सटी उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में समुद्र में बुधवार शाम तक काफी हलचल रही। इस कारण बृहस्पतिवार को उसी क्षेत्र में स्थिति बेहद खराब रहने का पूर्वानुमान है। मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है। आईएमडी चक्रवाती तूफान पर नजर बनाए हुए है और सात मई से अभी तक 30 राष्ट्रीय बुलेटिन जारी कर चुका है, ताकि स्थानीय प्रशासन को तूफान के बारे में जानकारी और उससे निपटने के सुझाव दे पाए।