
मुर्शिदाबाद : मुर्शिदाबाद में नूपुर शर्मा के खिलाफ आज भी विरोध प्रदर्शन जारी है। सड़क रोककर विरोध प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रास्ता ब्लॉक कर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी । आज बरवा थाना इलाके में स्टेट हाईवे पर सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान जब रास्ता ब्लॉक कर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ तो पुलिस ने उन्हें रास्ता जाम नहीं करने दिया। ऐसे में दिनों पक्षों के बीच धक्कामुक्की हुई ।