
आसनसोलः आसनसोल से दुर्गापुर जा रही एक प्रिजन वैन अंडाल गांव के निकट हाई वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वैन पर सवार 3 लोग घायल हुए है। घायलों में महिला कैदी, महिला कांस्टेबल और खलासी शामिल है। अंडाल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच तत्परतापूर्वक घायलों को दुर्गापुर महकमा अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंडाल गांव के निकट पिक अप वैन ने प्रिजन वैन को पीछे से टक्कर मारा।