
कोलकाता : प्रेम मिलन (कोलकाता) द्वारा रविवार को निजी नेत्र ऑपरेशन केन्द्र में 57 लोगों का नेत्र ऑपरेशन समाजसेवी तुलसीराम खटेर द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर प्रदीप खटेर, प्रवीना दोशी, ज्योति जैन, संभव दोशी, अर्हम जैन, सचिव चंद्रकांत सराफ आदि मौजूद थे। सभी वक्ताओं ने प्रेम मिलन (कोलकाता) के सेवाकार्यों की भूरी – भूरी प्रशंसा की। सचिव चंद्रकांत सराफ ने कहा कि कि आज 57 नेत्र रोगियों का नेत्र ऑपरेशन डॉक्टर ऑपरेशन शुभरो घोषाल ने नेत्र रोगियों की तकनीक जानकार रेनु सिंह के सहयोग से किया। आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण कुमार मुंध्रा,राजकुमार बागला, निदिश अग्रवाल, संतोष सिंघानिया, हरी सोनी, मनोज जयसवाल, अशोक शर्मा, आकाश सिंह, मुकेश सिंह का सहयोग रहा।