
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भाजपा में चल रहे अंतर्कलह के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गये हैं। हालांकि उनके कोलकाता आने से कुछ घण्टों पहले ही भाजपा का आपसी द्वंद्व खुलकर सामने आ गया। इस दिन बैरकपुर में भाजपा की सांगठनिक बैठक को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार संबोधित करने वाले थे। हालांकि इससे पहले ही बैरकपुर सांगठनिक जिला के भाजपा अध्यक्ष संदीप बनर्जी के खिलाफ पोस्टर लगाये गये थे। पोस्टर में संदीप बनर्जी को पूर्व भाजपा नेता व सांसद अर्जुन सिंह का एजेंट बताते हुए संदीप को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की गयी।