
सन्मार्ग संवादाता
कोलकाता : भाजपा कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया के शव का पोस्टमार्टम कमांड हॉस्पिटल में किया जाएगा। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस राजर्षि भारद्वाज के डिविजन बेंच ने मामले की सुनवायी के बाद शुक्रवार को यह आदेश दिया। दोपहर में उनके बेंच में इसे मेंशन किया गया था। दक्षिण 24 परगना के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद रहेंगे। कोलकाता पुलिस के कमिश्नर मृतक के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चत करेंगे। चर्चा कल्याणी एम्स और कमांड हॉस्पिटल की भी हुई। काफी बहस के बाद डिविजन बेंच ने आदेश दिया कि पोस्टमार्टम कमांड हॉस्पिटल में ही किया जाएगा। कमांड अस्पताल के प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम बनाएंगे जो पोस्टमार्टम करेगी।