
बैरकपुर : बैरकपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की रात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह बैरकपुर सदर के अर्दली बाजार इलाके में अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए अभियान चलाया। इस क्रम में पुलिस को पता चला कि जिन घरों में हथियारों की खबर उन्हें दी गयी है वह टीटागढ़ थाना इलाके में आते हैं।
इस पर टीटागढ़ थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर बैरकपुर थाने की पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया और टिंकू खान के घर से पुलिस ने दो आग्नेयास्त्र बरामद किये हालांकि घर पर टिंकू के नहीं होने पर उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी। पुलिस ने टिंकू के घरवालों से हथियार के संबंध में पूछताछ की मगर इसके बारे में कुछ भी जानकारी होने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुट गयी है। वह छोटा-मोटा काम करता है। टिंकू का कोई आपराधिक रिकार्ड है कि नहीं इस ओर भी पुलिस खोजबीन कर रही है।