
कोलकाता : तारकेश्वर में भाजपा उम्मीदवार स्वपन दासगुप्ता को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की सुबह फोन कर शुभकामनाएं दीं। स्वपन दासगुप्ता पहली बार चुनाव में खड़े हुए हैं। इसके पहले वह भाजपा के सांसद थे। भाजपा ने स्वपन पर भरोसा जताते हुए उन्हें तारकेश्वर सीट से उम्मीदवार बनाया है जहां पार्टी उनकी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। स्वपन मोदी के करीबी माने जाते हैं और पीएम का उन पर भरोसा टूटे न उसके लिए चुनावी प्रचार से लेकर हर तरफ उन्होंने अपनी सक्रियता तेज कर दी थी। तीसरे चरण के चुनाव में ही तारकेश्वर में चुनाव हुआ जहां स्वपन सुबह से ही इलाके में डटे रहे।