
कोलकाता : कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में कमी आने के बीच राज्य सरकार ने कई विभागों को अपने सभी कर्मचारियों को कार्यालय बुलाने की अनुमति प्रदान की है। राज्य के कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार कार्यालय ने जारी आदेश में कर्मचारियों को सभी कार्य दिवसों में कार्यालय आने को कहा है। आदेश के मुताबिक, कर्मचारियों को कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ ही मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। इसी तरह का आदेश श्रम एवं वित्त विभागों ने भी जारी किया है। राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने कहा कि हमने कार्यालय में पहले ही 100 फीसदी उपस्थिति की अनुमति प्रदान की है और सभी कर्मचारियों ने कार्यालय आना शुरू कर दिया है।’ ज्ञात हो कि कोविड 19 के प्रसार के रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार ने पिछले साल जून में कार्यालय में कर्मचारियों का कार्य सप्ताह पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दिया था। साथ ही कार्यस्थल पर 70 फीसदी कर्मचारियों के ही उपस्थित रहने की अनुमति थी। निषिद्ध जोन में रहने वाले कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया था।