
बर्नपुर : वार्ड संख्या 57 अंतर्गत छोटा दीघारी के बाउरी पाड़ा इलाके में स्थित तालाब में नर्समुदा कोलियरी का प्रदूषित पानी पाइप के सहारे डाले जाने, खनन के लिए ब्लास्टिंग के धमाके से कंपन होने को लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं का समाधान करने के मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया तालाब में गंदा पानी बहाए जाने से तालाब का पानी उपयोग लायक नहीं है। साथ ही ब्लास्टिंग के कारण कंपन होने से घर की दीवारों में दरार आ गई है। कोलियरी प्रबंधन शीघ्र समस्याओं का समाधान करे। दूसरी तरफ कोलियरी प्रबंधन ने सोमवार को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।