
कोलकाताः पौष के महीने में लोगों को जेठ की गर्मी का अहसास हो रहा है। देखा जा रहा है कि महानगर में अचानक पारे में तेजी आ गई है। इससे लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। इस बीच कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में अलीपुर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। हाल के दिनों में कोलकाता व आस-पास के जिलों में तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। इस कारण लोगों को गर्मी का अहसास सा हो रहा है। देखा जा रहा है कि काफी लोग दिन में बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकल रहे हैं। हालांकि शाम ढलने के साथ ही फिर से न्यूनतम पारा नीचे आ रहा है। इन सबके बावजूद जनवरी महीने में सर्दी की जगह लोगों को गर्मी महसूस हो रही है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने ये भी कहा है की राज्य में बारिश होने की संभावना है।
जनवरी का दूसरा सप्ताह, लेकिन, सर्दी नहीं है। उल्टे तापमान बढ़ रहा है। इसके अलावा, सर्दियों के गायब होने के साथ ही पूरे बंगाल में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बंगाल में सर्दी का मौसम नहीं आ रहा है। हर दिन तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी।