
30 कि.मी. दूर सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः मालदह जिले के गाजोल से एक व्यक्ति नदिया में किसी कार्यवश अपने मित्र के यहां पहुंचा था। व्यक्ति अचानक काफी अस्वस्थ हो गया। ऐसे में उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि मरीज को यहां निजी अस्पताल ने भर्ती लेने से मना कर दिया गया। व्यक्ति का नाम पंकज दास है। उसके मित्र ने बताया कि जैसे ही हमने स्वास्थ्य साथी कार्ड की बात कही, मरीज को भर्ती लेने से मना कर दिया गया। ऐसे में हमें 30 कि.मी. दूर कल्याणी के जेनएम अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए जाना पड़ा।