
कोलकाता : तृणमूल के वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय से पार्टी विरोधी बयानबाजी करने को
लेकर जवाब तलब किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो इसके पहले पार्टी ने सांसद को सतर्क किया था कि वे पार्टी के विमुख जाकर किसी तरह की टिप्पणी न करें। हाल ही में रेप की घटना को लेकर सांसद ने कहा था कि महिला मुख्यमंत्री जिस राज्य में हैं वहां बलात्कार जैसी घटना का होना ही शर्मनाक है। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि उनका मतलब पुलिस को सतर्क करने के लिए था। इसी बीच उनके घर के सामने हुए तृणमूल के दो गुटों में झमेलों को लेकर भी सांसद ने नाराजगी जतायी थी। पार्टी ने उनसे जवाब मांगा है कि नहीं इस बारे में पूछने पर सांसद ने कहा कि अब तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनसे किसी तरह का जवाब तलब नहीं किया गया है।