
कोलकाता : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कि पार्थ चटर्जी को मंत्री पद से हटाया गया है। इसके साथ ही पार्थ के अधीन सभी विभाग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अधीन रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट में इसे लेकर कोई चर्चा नहीं हुई बाद में विज्ञप्ति जारी करके यह जानकारी दी गई है। सोमवार को एक बार फिर कैबिनेट क़ी बैठक होगी। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल से जुड़े शिक्षक भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद उनको मंत्री पद से हटा दिया गया है। पार्थ चटर्जी फिलहाल उद्योग मंत्री थे। जब वह शिक्षा मंत्री थे उस दौरान हुए घोटाले के लिए उनको गिरफ्तार किया जा चुका है। बंगाल के चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, पार्थ चटर्जी को उद्योग मंत्री के पद से हटाये जाने के साथ-साथ बाकी पदों से भी हटाया गया है। इसमें सूचना एंव प्रसारण विभाग, संसदीय मामलों से जुड़े विभाग आदि से भी उनकी छुट्टी कर दी गई है।