
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधानसभा के अधिवेशन कक्ष में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सीट के पास से पार्थ चटर्जी की सीट हटा दी जायेगी। विधानसभा सूत्रों ने इस बारे में बताया कि अधिवेशन कक्ष में ट्रेजरी बेंच में जहां मंत्री बैठते हैं, वहां से भी उनकी सीट हटायी जा रही है। तृणमूल विधायक जहां बैठते हैं, वहां कोई एक सीट पार्थ को दी जा सकती है। गत सप्ताह मंत्रीसभा संप्रसारण कर सीएम ने इसमें बदलाव लाये थे। दफ्तर रदबदल करने के बाद पुराने मंत्रियों में जिनका महत्व बढ़ा है, उन्हें ट्रेजरी बेंच में सीएम के ब्लॉक में सीट दी जा सकती है। नये मंत्री उसके पास वाले ब्लॉक में बैठ सकते हैं। वहीं पार्थ चटर्जी जैसे 3 पूर्व मंत्रियों के लिए तृणमूल विधायकों में ही सीट तय की जा सकती है। हालांकि स्पीकर विमान बनर्जी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।