
कोलकाताः सियालदह के पास एंटनी बागान लेन में पुराने मकान का एक हिस्सा ढह गया। घर खाली था इसलिये किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एंटनीबागन लेन और बुद्ध ओस्तागर लेन के बीच में एक पुराने घर का दो मंजिला बरामदा सुबह करीब 8:15 बजे ढह गया। घर में रहने वाले लोग मालदह में अपने रिश्तेदार के घर गये हुये था जिस कारण वे घटना का शिकार नहीं हुये। मकान के पहले मंजिल पर जो दुकान था वो भी बंद था इसलिये कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। एमहर्स्ट स्ट्रीट पुलिस मौके पर पहुंच गई है।