
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पर्णश्री थानांतर्गत शांति संघ स्कूल माठ स्वामी रोड से अवैध हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम सूरज ज्योति और फिरोज गाजी है। उसके पास से एक सिंगर शटर और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पर्णश्री थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग इलाके में अवैध तरीके से हथियार की तस्करी करने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर सूरज और फिरोज को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार व अन्य सामान बरामद किए। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ कर उनके साथियों का पता लगाया जा रहा है।