
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कालीघाट थानांतर्गत बड़ो गली घाट के निकट टाली नाला में डूबने से कालीघाट मंदिर के एक पांडा की मौत हो गयी। मृतक का नाम शशिकांत मिश्रा (35) है। वह कालीघाट थानांतर्गत कालीघाट रोड का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर शशिकांत मिश्रा जब टाली नाला में स्नान कर रहे थे तभी अचानक पानी में डूब गये। व्यक्ति को पानी में डूबते देख लोगों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उद्धार कर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।