
पानागढ़: बुदबुद थाना क्षेत्र के धरोला मोड़ के समक्ष मंगलवार की सुबह नेशनल हाइवे-2 पर गलत रूट पर जा रही बबुईजोड़-बर्दवान रूट की एक यात्री बस अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में आ रही एक कंटेनर से टकरा गयी। इस दुर्घटना में करीब 20 यात्री घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिये पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में 4 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बस में सवार यात्रियों ने बताया कि पानागढ़ से निकलने के बाद गलत रूट में जाने के कारण दुर्घटना घटी है, बस में करीब 50 यात्री सवार थे, सभी को चोट आयी है। पिछले दिनों गलत रूट से जाने के कारण इलाके में एक एसबीएसटीसी बस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। बुदबुद थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।