
अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ पर्यटन केंद्र
हावड़ा : हावड़ा का गड़चुमुक एक पर्यटन केंद्र है। यहां पर मिनी चिड़ियाखाना बनाया जा रहा है, हालांकि अभी पर्यटक केवल पार्क ही देख पा रहे हैं। बताया जाता है कि ईद के दिन बहुत लोग गड़चुमुक घूमने के लिए पहुंचे थे। इस दिन होनेवाली भीड़ को देखते हुए कई टिकट कांउटर भी खोले गये थे। ऐसे में 10 रुपये का टिकट खरीद कर कई पर्यटक मिनी जू के अंदर जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन मिनी जू अभी तैयार किया जा रहा है, इसे लेकर उन्हें मना किया गया। इससे कुछ पर्यटकों में क्षोभ था। इसे लेकर ही तांडव शुरू हो गया। इस दौरान कुछ पर्यटकों ने वहां मौजूद पेड़ों को नुकसान पहुंचाया। इसके कारण गत मंगलवार से ही गड़चुमुक को बंद कर दिया गया है। प्रबंधन के अनुसार इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद किया गया है। इस दौरान इसके गेट के समक्ष एक नोटिस भी चिपका दी गयी है। इस कारण और जो दूसरे पर्यटक हैं वे लौट कर चले जा रहे हैं। इस बारे में हावड़ा जिला परिषद सहकारी अध्यक्ष अजय भट्टाचार्य ने कहा कि कुछ पर्यटकों ने पर्यटन केंद्र में व्यापक तोड़फोड़ की है, इसलिए इस घटना की वे निंदा करते हैं। आरोप है कि इस घटना को लेकर प्रबंधन ने पुलिस को भी जानकारी दी थी परंतु पुलिस लेट से पहुंची परंतु एसपी सौम्य राय ने इससे इनकार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस समय पर गयी थी। अभी तक वहां पर पुलिस पिकेट बैठायी गयी है। यहां पर मिनी जू के अलावा कई बंगलो भी हैं। पर्यटन केंद्र की रखवाली करने वाले रामनरेश चौधरी ने कहा कि वे लोग आंतकित हैं। असामाजिक तत्वों ने तो हम पर हमला भी किया। यहां तक कि गला दबाकर मारने की कोशिश की गयी। इधर गड़चुमुक पहुंचे कुछ परिवारों को हताशा हाथ लगी क्योंकि वे अपने परिवार के साथ घूमने आये थे।