
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 21 जुलाई को धर्मतल्ला में तृणमूल की जनसभा के बीच इसी दिन भाजपा की ओर से उलूबेड़िया चलो का आह्वान किया गया है। राधानगर में भाजपा की ये जनसभा होने वाली है। हालांकि इसकी अनुमति को लेकर जटिलता की स्थिति के बाद भाजपा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भाजपा नेता नुपूर शर्मा के बयान के बाद राज्य में जगह-जगह तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं के विरोध में भाजपा ने 21 जुलाई को प्रतिवाद दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। इस दिन शाम 4 बजे राधानगर में सभा की जायेगी। भाजपा का दावा है कि कई मैदानों को सभा के लिए चुना गया, लेकिन कहीं अनुमति नहीं मिल पा रही है। साथ ही कहा गया कि इस प्रतिवाद सभा के साथ तृणमूल की 21 जुलाई की सभा का कोई संपर्क नहीं है। भाजपा का आरोप है कि प्रतिवाद सभा की अनुमति के लिए हावड़ा ग्रामीण पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। इस कारण बाध्य होकर भाजपा ने कोर्ट का रुख किया है। संभवतः मंगलवार को मामले की सुनवाई हो सकती है।