
गंभीर अवस्था में अस्पताल में हैं इलाजरत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत विधान सरणी से एक वृद्ध गला कटे हुए अवस्था में उद्धार किया गया। उसे इलाज के लिए कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल वृद्ध का नाम भरत दास (60) है। वह बिहार के जमुई का रहनेवाला है।