
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में कुत्ता से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक वृद्ध को गिरफ्तार किया है। घटना पाटुली थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम दुलाल हाल्दार (73) है। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले इलाके की एक युवती ने शिकायत दर्ज करायी कि एक दिन रात के समय उसने अभियुक्त दुलाल को कुत्ते को गोद में लेकर इलाके के एक शेड में जाते हुए देखा। सुबह 6 बजे जब वह शेड में पहुंची तो उसने पाया कि वहां पर खून के धब्बे पड़े हैं। कुत्ते के गुप्तांग से भी खून बह रहा है। इसके बाद युवती कुत्ते को लेकर थाने में पहुंची और अभियुक्त के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने कुत्ते को सॉल्टलेक के एक पशु अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद अभियुक्त दुलाल हाल्दार को गिरफ्तार कर लिया।