
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भीषण गर्मी को देखते हुए एक ओर जहां स्कूलों में गर्मी की छुट्टी पहले करने पर विचार किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर, महानगर के प्रख्यात साउथ प्वाइंट स्कूल की ओर से आज से ऑफलाइन क्लास बंद रखने का निर्णय लिया गया। इस बारे में साउथ प्वाइंट स्कूल के ट्रस्टी कृष्णा दमानी ने बताया कि प्रचंड गर्मी और ताप लहर के कारण साउथ प्वाइंट स्कूल ने निर्णय लिया है कि इस सप्ताह यानी शुक्रवार तक स्कूलों में सभी क्लासेज बंद रहेंगे। तय शेड्यूल के अनुसार क्लासेज केवल ऑनलाइन ही होंगे जिसके बारे में अभिभावकों को पृथक तौर पर सूचित किया जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि सभी कक्षाओं में आज से ऑफलाइन क्लास बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले सप्ताह से मौसम में सुधार होगा ताकि सोमवार से पुनः ऑफलाइन क्लासेज चालू किये जा सके।