
कोलकाता : तृणमूल सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने ट्वीट कर कहा कि राम का नाम गले लगाकर बोले ना कि गला दबाके। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की मैं कड़ी निंदा करती हूं। यह सरकारी कार्यक्रम था। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ऐसे नेता थे जिन्होंने बंगाल को उत्पीड़न के खिलाफ लड़ना सिखाया। भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका योगदान हर भारतीय के मन में रहेगा! देश नायक दिवस पर, बंगाल महान नेताजी को नमन करता है।