
कोलकाता : उत्तर के कॉलेज स्ट्रीट की तरह एक और बोईपाड़ा की शुरुआत अब दक्षिण कोलकाता में हो रही है। परित्यक्त ट्राम के डिब्बे में इसकी शुरुआत की जायेगी। एक ओर कबाड़ वाली ट्रामों को काम में लगाना तो दूसरी ओर, दूर-दूर तक फैले पुस्तकप्रेमियों की सुविधाओं की बात को ध्यान में रखते हुए टॉलीगंज ट्राम डिपो में इस नये बोईपाड़ा की योजना राज्य का परिवहन विभाग व ‘पब्लिशर्स एण्ड बुक सेलर्स गिल्ड’ बना रहा है। कॉलेज स्ट्रीट की तरह बड़ा नहीं होने पर भी शहर व आस-पास में पुस्तक प्रेमियों की इच्छा पूरण के लिए ये काफी काम आयेगा। फिलहाल तय किया गया है कि प्रत्येक कमरे में एक बुक स्टॉल होगा यानी एक ट्राम में दो दुकानें होंगी। पहले चरण में 10 ट्रामों को किताबों की दुकानों को देने के लिए चुना गया है।