
कहा, सस्ती राजनीति कर रहा है केंद्र
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गणतंत्र दिवस की परेड में बंगाल की तरफ से तैयार की गयी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की झांकी को केंद्र सरकार द्वारा अस्वीकार कर दिया गया है। इस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से पहले ही नाराजगी जतायी गयी है। पीएम को चिट्ठी तक दी गयी। यहां तक कि मामला हाईकोर्ट में भी पहुंच गया है। इस पूरे प्रकरण पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व तृणमूल के नेता बाबुल सुप्रियो ने प्रतिक्रिया दी है। बाबुल ने कहा कि झांकी को अस्वीकार करना लज्जाजनक है। आगे बाबुल ने क्या-क्या कहा इसके लिए पढ़े कल का सन्मार्ग….