
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य भर में जल्द स्कूल खोलने की मांग पर कलकत्ता हाई कोर्ट में मामला दायर किया गया है। अब विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी इस मांग पर मुखर हुए हैं। शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के बिरुलिया में पार्टी की सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘सरकार बहादुर से आवेदन करूंगा कि गांव के गरीब छात्र-छात्राओं की बातें सोचकर उनके लिए टीका की व्यवस्था करेंगे और कोविड नियमों को मानकर जल्द स्कूल खोलेंगे।’ शुक्रवार को शुभेंदु ने कहा, ‘नंदीग्राम के प्रत्यंत इलाके की एक स्कूल छात्रा ने मुझे फोन कर अपनी दुःख की बात बतायी। दो वर्षों से शिक्षा से सभी वंचित हैं। ऐसे में इन गरीब शिक्षार्थियों के लिए सरकार क्यों चुप है ?’ राज्य सरकार पर तंज कसते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘राज्य में शराब की दुकानें, बार, ब्यूटी पार्लर, सलून खुले हुए हैं। वहां किसी को कोविड दिखायी नहीं देता है। कोविड केवल लोकल ट्रेनों और स्कूलों में है। राज्य सरकार स्कूलों को बंद रखकर एक पूरी पीढ़ी का नुकसान कर रही है। स्कूल व कॉलेजों के काफी छात्र कह रहे हैं कि वे सब कुछ भूल गये हैं।’ उनका आरोप है कि गरीब परिवाराें के छात्र निजी ट्यूशन, लैपटॉप, टैब नहीं खरीद सकते। इस कारण उनकी पढ़ाई पूरी तरह बंद है। राज्य सरकार लम्बे समय से एक पीढ़ी को पंगु कर दे रही है।’ उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने कोविड नियम मानते हुए स्कूल व कॉलेज खोल दिये हैं और एक दिन अंतर पर क्लास भी हो रहे हैं। छात्रों के हितों के लिए पश्चिम बंगाल में भी इसकी आवश्यकता है।