
पानीहाटी : पानीहाटी के बिलकांदा बोर्डघर निवासी डॉक्टर आशुतोष कीर्तनिया के घर पर गत रात बमबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। पीड़ित परिवार ने बमबारी का आरोप इलाके के सक्रिय तृणमूल कर्मी रॉनी दे पर लगाते हुए थाने में शिकायत भी दर्ज करवायी थी, हालांकि इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। दूसरी ओर घटना की खबर पाकर गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए भाजपा सांसद अर्जुन सिंह बोर्डघर पहुंचे। यहां पर संवाददाताओं से मुखातिब होते हुए सांसद ने आरोप लगाया कि राज्य में यहां कोई सुरक्षित नहीं है।