
न्यूटाउन : न्यूटाउन थाना अंतर्गत सुलंगुड़ी उत्तरपाड़ा इलाके में स्थित एक बस्ती में अचानक आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गयी है। बताया जा रहा है कि संकरी गलियों के कारण दमदम के इंजन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पा रही है। वह करीब 800 मीटर की दूरी से ही होस्ट पाइप के जरिए पानी मौके तक पहुंचा रहे है।