
कोलकाताः न्यूटाउन ईकोपार्क थाना क्षेत्र के हटियारा इलाके में नारियल के पेड़ की कटाई चल रही थी। इस दौरान पेड़ की कटाई देखने गये एक 9 साल के बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोहन अली मंडल के रूप में की गई है। सभी जहां पेड़ कट रहा था वहीं उसी के रस्सी के पास खड़े थे। पेड़ काटे जाने के बाद जब रस्सी को छोड़ा गया तो उसी रस्सी के टान से बच्चा करीब 10-12 फीट दूर दूसरे घर की दीवार पर जा टकराया और उसकी मौत हो गई।