
दक्षिण 24 परगना : झंडा लगाने को केंद्र कर नरेंद्रपुर थानांतर्गत राजपुर सोनारपुर पालिका के कादारहट इलाके में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच मारपीट हुई, जिससे इलाके में उत्तेजना फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार इलाके के कुछ भाजपा समर्थक पालिका के सात नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद रंजीत मंडल के घर के समीप झंडा लगा रहे थे। इस बीच उनके परिजनों ने झंडा लगाने से मना किया। इसके बाद भाजपा समर्थकों ने पूर्व पार्षद के घर पर तोड़फोड़ व उनकी बेटी श्रेयशी मंडल से मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई । लोगों द्वारा सूचना पाकर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर श्रेयसी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर इलाके में रविवार को दोनों दलों के बीच तनाव का माहौल रहा। घटना के विरोध में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। घटना को लेकर नरेंद्रपुर थाने की पुलिस से संपर्क करने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।