
ममता पर टिकी नजरें, आखिर कहां से लड़ेंगी चुनाव
कोलकाता : नंदीग्राम इस बार के विधानसभा चुनाव में हॉट सीट है। उसके बाद कोई सीट चर्चा में है तो वह भवानीपुर विधानसभा है जहां की विधायक खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं। जैसा कि ममता बनर्जी ने खुद ऐलान किया है कि वह इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी, साथ ही यह इशारा भी दिया है कि पहली बार वह दो सीटों की दावेदारी लेंगी जिसमें दूसरी सीट भवानीपुर होगी। इधर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है, जिसके हिसाब से नंदीग्राम में 1 अप्रैल और भवानीपुर में 26 अप्रैल को चुनाव होने हैं। राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरम है कि ममता दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगी या किसी एक सीट से ही वह इस चुनावी दंगल का प्रतिनिधित्व करेंगी।
पार्टी सूत्रों की माने तो ममता को एक ही सीट से चुनाव लड़ने पर विचार करने के लिए कहा गया है जबकि नंदीग्राम से ममता प्रार्थी बन सकती हैं कि नहीं इस पर पार्टी की चुनावी कमेटी विचार-विमर्श कर रही है।