
कोलकाता : वार्ड नंबर 45 के श्री जैन विद्यालय में मतदान देने आया एक वृद्ध दंपत्ति बड़े ही उत्साह के साथ बूथ में गया मगर वापसी के दौरान उनके चेहरे पर गुस्सा देखने लायक था। इनका आरोप था कि नाखून में स्याही लगा दी मगर बटन हमें नहीं दबाने दिया गया बल्कि वहां पहले से खड़े लोगों ने उनकी जगह मतदान कर दिया। इन्हीं की तरह एक और दंपत्ति का आरोप था कि बटन दबाने के समय चार लोग उनके साथ खड़े थे जबकि वोट देना सबका निजी अधिकार होता है।