
19 व 20 को ठाकुरनगर में आ सकते हैं शाह
कोलकाता : 2021 का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व किस कदर प्रयासरत है, इसके प्रमाण आये दिन मिलते रहते हैं। पार्टी में सांगठनिक फेरबदल से लेकर केंद्रीय नेताओं का बार-बार बंगाल दौरा व राज्य के विभिन्न हिस्सों में जनसभा आदि के माध्यम से भाजपा लोगों से जुड़ने की लगातार कोशिशें कर रही है। इन सबके बीच अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा एक बार फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि इस संबंध में प्रदेश भाजपा की ओर से कोई घोषणा नहीं की गयी है। यहां उल्लेखनीय है कि गत 19 व 20 दिसम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आये थे। इससे पहले जे. पी. नड्डा डायमंड हार्बर में आये थे जहां उनके काफिले पर हमला हुआ था। अब आगामी 9 जनवरी को एक बार फिर बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर नड्डा आ सकते हैं और बाेलपुर में वह सभा भी कर सकते हैं। इधर, पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि गृह मंत्री अमित शाह 19 व 20 जनवरी को बंगाल दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वह ठाकुरनगर में सभा कर सकते हैं।