
बोलपुर : एक बार फिर से तृणमूल नेता अणुव्रत मंडल ने खेला होबे की हुंकार भरी। इस बार तो उन्होंने इसकी समय सीमा भी तय कर दी जिससे राजनीति और गरमा गयी है। बीरभूम के तृणमूल जिलाध्यक्ष अणुव्रत मंडल बोलपुर तृणमूल कांग्रेस द्वारा आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के आयोजन में पहुंचे। वहां अणुव्रत मंडल ने बल्ला फहराते हुए कहा कि शिवतल्ला मैदान से खेल होने काे आश्वस्त किया था, याद है कितना बजा है? हाथ में घड़ी को देखते हुए अणुव्रत ने कहा कि 9 बजे के बाद खेला शुरू करेंगे। इस बार भयंकर खेला होगा।