
हावड़ा : हावड़ा में पत्नी का गला काटकर पति फरार हो गया। इसके बाद वह अचानक आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। यह घटना उलूबेड़िया के ललितागोड़ी ग्राम की है। आरोप है कि मंगलवार की रात को उमर अली ने अपनी पत्नी साहिदा बेगम की गला काट कर हत्या कर दी। पड़ोसियाें ने बताया कि उमर और उसकी पत्नी के बीच अक्सर पारिवारिक विवाद होता था। मंगलवार की रात को भी चिल्लाने की आवाजें सुनायी दे रही थीं। जब पड़ोसी उसके घर पहुंचे तो देखा कि साहिदा का गला कटा शव पड़ा है। बाद में उमर भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साहिदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।