
हालीशहर : हालीशहर नगरपालिका के 7 नंबर वार्ड में मदनपुर में रहने वाले अरुण मंडल (47) की हत्या के आरोप में पुलिस ने मकान मालिक सुरोजित अधिकारी, सायन चक्रवर्ती व तारक दास को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अरुण मंडल की हत्या के मामले की छानबीन के क्रम में पुलिस ने संदेह करते हुए सुरोजित व अरुण के दामाद से पूछताछ शुरू की थी। पूछताछ में अभियुक्त सुरोजित ने हत्या की बात को स्वीकार कर लिया वहीं उसकी निशानदेही पर उसके दो दोस्तों तारक दास व सायन चक्रवर्ती को भी पुलिस ने दबोच लिया।