
मुंबईः चेंबूर में दीवार गिरने से मलबे में दबकर अब तक 18 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह विक्रोली में भी चट्टान खिसकने से आस-पास के घर ढह गए और अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच भांडुप में भी इसी तरह की घटना में एक की मौत हो गई। यानी इन तीन दुर्घटनाओं में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को मुफ्त इलाज दिए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री की तरफ से की गई है। एनडीआरएफ की ओर से भी 2-2 लाख रुपए मुआवजे देने का ऐलान किया गया है। इससे पहले ही प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।