
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए एक बार फिर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय राज्यपाल जगदीप धनखड़ के पास पहुंचे। गत साेमवार को चारू मार्केट थाना के सामने भाजपा की रैली पर हमले की घटना को लेकर उन्होंने राज्यपाल से शिकायत की है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद फिर मुकुल राय ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की बात कही। ऐसे ही आरोपों के साथ आज यानी बुधवार को भाजपा नेता राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटायेंगे। इधर, राजभवन से निकलने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुकुल राय ने कहा, ‘राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। जेपी नड्डा, दिलीप घोष समेत भाजपा के नेताओं और मंत्रियों पर भी हमले हुए हैं। ऐसे में धारा 356 जारी करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है। खेजुरी में जो घटना हुई, उसकी जानकारी भी हमने राज्यपाल को दी है।’ पुरुलिया में मुख्यमंत्री की सभा में विवाद को लेकर मुकुल राय ने कहा, ‘सरकार उनकी, प्रशासन उनका। गिरफ्तार कीजिये, भाजपा ऐसा काम नहीं करती है।’