
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : केएलसी थानांतर्गत बासंती हाईवे पर बस और मोटर वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम अबु तालेब मोल्ला (33) है। वह दक्षिण 24 परगना के भांगड़ का रहनेवाला था। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब अबु तालेब जब अपनी मोटर वैन लेकर बासंती हाईवे से गुजर रहाथा तभी सामने से आ रहे ब ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।