
सन्मार्ग संवाददाता
काेलकाता : मंगलवार की शाम महानगर में झमाझम बारिश हुई। वहीं अलीपुर मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेेशक जी. के. दास ने बताया कि कल यानी गुरुवार तक उत्तर बंगाल के हिस्सों और सिक्किम में मानसून का प्रवेश होगा। ऐसे में आम समय से 4 से 5 दिन पहले ही मानसून का प्रवेश हो जाएगा। जी. के. दास ने कहा, ‘मानसून के लिए स्थितियां ठीक हैं और अगले 2-3 दिनों में यह उत्तर बंगाल व सिक्किम में प्रवेश कर जाएगा।’ उन्होंने कहा कि इस साल मानसून पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में 4 से 5 दिन पहले ही आ जाएगा। अमूमन 10 से 15 जून के बीच पश्चिम बंगाल में मानसून आता है। उन्होंने कहा कि कूचबिहार और अलीपुरदुआर में कल सुबह भारी बारिश की संभावना है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों जैसे कि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में भी भारी बारिश हो सकती है।इस दौरान 30 से 40 कि.मी. प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।