
कोलकाता : विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद उत्तर और दक्षिण बंगाल मिलाकर राज्य में लगभग 15 जनसभाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। प्रधानमंत्री की सभा कहां – कहां होगी, इसके लिए प्रदेश भाजपा के नेता प्राथमिक सूची भी तैयार कर रहे हैं। भाजपा सूत्रों के अनुसार, उत्तर बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम 5 जनसभाएं करेंगे। वहीं दक्षिण बंगाल में वह 10 जनसभाओं काे संबोधित कर सकते हैं। प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा, ‘आवश्यकता अनुसार प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की सभाएं होंगी। इसके अलावा कई केंद्रीय नेता भी आयेंगे।’ बंगाल दखल के लक्ष्य के साथ मोदी और शाह की जोड़ी अगले महीने की शुरुआत से चुनाव प्रचार में उतर जाएंगे। मार्च की शुरुआत से एक तरह से भाजपा बंगाल में पूरी तरह मैदान में उतर जाएगी।