
कोलकाता : बड़ाबाजार थानांतर्गत महात्मा गांधी रोड पर एक व्यक्ति से मोबाइल छिनताई के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम इमरान हुसैन है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले हारुण रसीद नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करायी कि जब वह महात्मा गांधी रोड पर मोबाइल पर बातचीत करते हुए गुजर रहा था तभी एक युवक उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। घटना के बाद उसने शोर मचाया लेकिन तब तक अभियुक्त भीड़ में गायब हो गया। घटना के बाद व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अभियुक्त इमरान हुसैन को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार किया।