
बारानगर : बारानगर के देशबंधु रोड इलाके के निवासी लापता युवक करण दास (26) का सोमवार को दक्षिणेेश्वर थाना के कार पार्किंग के निकट तालाब से शव बरामद किया गया। पिछले कुछ दिनों से लापता करण का इस तरह से रहस्यमय परिस्थितियों में शव बरामद होने से वहां हड़कंप मच गया। शव जिस अवस्था में मिला है उससे अनुमान लगाया गया है कि उसकी मौत कुछ देर पहले ही हुई होगी यही कारण है कि मृतक के परिवारवाले इसे हत्या का मामला बता रहे हैं। उन्होंने आशंका जतायी है किसी कारण से बेटे को पहले बंधक बनाकर रखा गया फिर उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर दक्षिणेश्वर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर फिलहाल छानबीन शुरू की है। करण की मौत के सटीक कारणों की जानकारी के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।