
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला थाना इलाके में रहने वाले एक अधेड़ की मौत बिजली गिरने के कारण हो गयी। मृतक का नाम कार्तिक बास्के (58) बताया जाता है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार पश्चिम मिदनापुर जिले के पिंगला के बेलाड़ गांव का रहने वाला कार्तिक बास्के शुक्रवार की शाम के समय अपने खेतों में काम कर रहा था कि अचानक उस पर बिजली गिर पड़ी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उस समय वहां पर आसपास उपस्थित लोग उसे उठाकर अस्पताल ले गये जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसक बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर शनिवार की सुबह दमकल केंद्र के सामने दो बड़े आकार के चमगादड़ों को घायल हालत में पड़े देखा गया। जिसके बारे में स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को सूचित किया गया जिससे वन विभाग के लोग उन्हें लेकर चले गये।